..
चाहते ,प्यार, मस्ती और दिल्लगी
अब ये सब बाते गुजरे जमाने की लगती
हमें कौन चाहेगा ..?
अब तो यह बातें झूठे फसाने की हैं ..!
वो रूठना ,वो मनाना वो खिलखिलाना
अब तो इन चीजों का नहीं कोई ठिकाना ..!
वो गलियों से गुजरना
वो लड़कों का पीछे आना
तिरछी निगाहों से उन्हें तकना
फिर खुद ही शरमा जाना ...
अब कहाँ हैं वो बिजलियाँ गिराना
अब कहाँ हैं वो बिजलियाँ गिराना
अब कहाँ हैं वो सब रूठना मनाना.....?
लटों को लहराकर बालों को झटकना
फिर अदा से उन्हें जुड़े में फसाना
फिर अदा से उन्हें जुड़े में फसाना
पलकों की चिलमन से किसी को गिराना
कभी निगाहों से किसी को सजदा करना
अब कहाँ हैं वो अँखियो का लड़ाना ...
कभी हंसना कभी खिलखिलाना .....
अब कहाँ हैं वो सब रूठना मनाना ......?
कभी निगाहों से किसी को सजदा करना
अब कहाँ हैं वो अँखियो का लड़ाना ...
कभी हंसना कभी खिलखिलाना .....
अब कहाँ हैं वो सब रूठना मनाना ......?
वो जलती दुपहरियां में कॉलेज को जाना
हमें देख लडको का सिटी बजाना
गुस्से से नकली गुस्सा दिखाना
फिर अपने ही अहम पर खुद मर जाना
कभी किसी का समोसा खा जाना
कभी किसी का प्रेम -पत्र दिखाना
कभी किसी की हवा को निकालना
गुस्से से नकली गुस्सा दिखाना
फिर अपने ही अहम पर खुद मर जाना
कभी किसी का समोसा खा जाना
कभी किसी का प्रेम -पत्र दिखाना
कभी किसी की हवा को निकालना
कभी भागकर साइकिल पर उड़ना
वो मौजे -बहारे वो खिलखिलाना ..
अब कहाँ हैं वो रूठना मनाना .....?
वो मौजे -बहारे वो खिलखिलाना ..
अब कहाँ हैं वो रूठना मनाना .....?
पापा से बहाने बनाकर फिर पैसे ऐठना
चुपके से सिनेमा जाकर पिक्चर देखना
भाभी की चम्मच बनकर गोलगप्पे खाना
फिर मिर्ची का ठसका और आँखों का बहना
भैय्या से शाम को आइसक्रीम मंगाना
कहाँ हैं वो बचपन वो हँसना- हँसाना
वो कसमें -वादे वो खुशियों का खजाना
साथी तो बहुत हैं पर वो बात नहीं ?
न वो प्यार न वो चाहतें ...
न वो हंसी न वो ठाहकें...
अब नहीं रही वो सुहानी जिन्दगी ...?
न कालेज का जमाना न खिलखिलाना ...?
न कागज की नाव न बारिश का बरसना ...?
न दादी की कहानी न परियो का फसाना ..?
न सुबह की चिंता न शाम का ठिकाना ...?
न चाँद की चाहत न तितलियों का दीवाना ..?
न खुशियों की बहार न हंसने का बहाना ...?
कहाँ गुम हो गया वो बचपन सुहाना ....?
वो वादे -बहारे वो अपना चहचहाना .......!!!
न कागज की नाव न बारिश का बरसना ...?
न दादी की कहानी न परियो का फसाना ..?
न सुबह की चिंता न शाम का ठिकाना ...?
न चाँद की चाहत न तितलियों का दीवाना ..?
न खुशियों की बहार न हंसने का बहाना ...?
कहाँ गुम हो गया वो बचपन सुहाना ....?
वो वादे -बहारे वो अपना चहचहाना .......!!!
* कहाँ गुम हो गया वो बचपन का जमाना *
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें