शुभ कामनायें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुभ कामनायें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 जून 2012

जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनायें


आज मेरे परम मित्र श्री हरी शर्माजी का जनम दिन हैं उन्हें ढेरो शुभकामनाए --











उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, 

खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको, 

हम तो कुछ देने के काबिल नही है, 

देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको!...... 



एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से, 
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, 
सारी हसरतें पूरी हो आपकी -----
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से..........! 

पूरे हो जाए हर अरमान आपके ....
कदमो में हो हर ख़ुशी आपके ...
जब आप मांगे आसमा का तारा ...
तो मिल जाए सारा आसमा आपको .....!

दुआ हैं ये हमारी हम मंदिर में सर झुकाए... 
आपसे हमेशा दूर रहे गम के साए ..
अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए, 
तो रोशनी के लिए'दिया' खुद हम जलाए ......!


फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में..... 
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में.....
कदम- कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको.... 
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको....

जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनायें .....