उसके और मेरे बींच वो क्या है जो हम दोनों को जोडती है ...
एक अद्रश्य डोर है जो मजबूती से हमे जकड़े हुए है ....
वो इसे प्यार नहीं कहता ---
पर यह मेरे प्यार का एहसास है---
मैं उसे बेहद प्यार करती हूँ ---
मैं इस एहसास को क्या नाम दूँ ...
समझ नहीं पाती हूँ ...
वो कहते है न---- ' दिल को दिल से राह होती है---'
जब भी वो अचानक मेरे ख्यालो की खिड़की खोल कर झांकता है ...
तो मैं तन्मयता से उसे निहारती हूँ --
तब सोचती हूँ की यह क्या है ? जो हमे एक दुसरे से जोड़े हुए है --?
मैं इसे प्यार का नाम देती हूँ --
तब वो दूर खड़ा इसे 'इनकार' का नाम देकर मानो अपना पल्ला झाड लेता है --
क्यों वो इस 'लौ ' को पहचानता नहीं ----?
या पहचानता तो है पर मानता नहीं ..?
पर इतना जरुर है मेरे बढ़ते कदम उसके इनकार के मोहताज नहीं .......
दर्शन 'दर्शी '
♥ लोहड़ी की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक मंगलकामनाएं ! ♥
साथ ही
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
राजेन्द्र स्वर्णकार
✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿
प्रिय ब्लागर
जवाब देंहटाएंआपको जानकर अति हर्ष होगा कि एक नये ब्लाग संकलक / रीडर का शुभारंभ किया गया है और उसमें आपका ब्लाग भी शामिल किया गया है । कृपया एक बार जांच लें कि आपका ब्लाग सही श्रेणी में है अथवा नही और यदि आपके एक से ज्यादा ब्लाग हैं तो अन्य ब्लाग्स के बारे में वेबसाइट पर जाकर सूचना दे सकते हैं
welcome to Hindi blog reader