हर पल मैरे नैना देखे तुझको चारो और !
धुंध में छिपा हैं अक्स ,खोजू किस और !!
चाहते बदल गई नफरते हैं चारो और !
इस मतलबी दुनिया में आदमी खोजू किस और !!
आदमी ही आदमी को खा रहा हैं चारो और !
जिस्म बना हैं कब्र ,कब्रस्तान खोजू किस और !!
'दर्शन' बेदर्द जमाना हैं लोभी चारो और !
किसको पराया समझू मैं, अपना खोजू किस और !!
swyam ki khoj
जवाब देंहटाएं