जब ' इश्क 'तुम्हे हो जाएगा
तुम मेरी तरह बन जाओगे
जब प्यार का बादल बरसेगा
तुम मेरी तरह तर जाओगे
जब इश्क तुम्हे हो जाएगा ..!
तुम मेरी तरह बन जाओगे ..!
जब किरणों में ठंडक होगी !
जब भंवरो में गुंजन होगी !
जब फूलो पे बहारे होगी !
जब नदियो में लहरे होगी !
तब इश्क तुम्हे हो जाएगा !
तुम मेरी तरह बन जाओगे !
तुम बादल बन जाना --
मैं मेधा बन बरसुंगी --
तुम पवन बन जाना --
मैं झोंका बन जाउंगी --
तुम मोसम बन जाना --
मैं ऋतू बन आउंगी --
तुम मयूर बन जाना --
मैं कोयल बन गाऊँगी --
तुम सागर बन जाना --
मैं नदी बन मिल जाउंगी --
तुम याद बन जाना --
मैं सीने से लग जाउंगी --
जब तुम्हे इश्क हो जाएगा
तुम मेरी तरह बन जाओगे !
वो इश्क जो दुनिया को भुला दे !
वो इश्क जो नहरों को खुदवा दे !
वो इश्क जो पहाडो को कटवा दे !
वो इश्क जो फूलो को खिला दे !
वो इश्क जो खुदा से मिला दे !
जब इ श्क तुम्हे हो जाएगा !
तुम मेरी तरह बन जाओगे !
इस दिल की लगी को तुम तब पहचानोगे
जब इश्क तुम्हे हो जाएगा !
तुम मेरी तरह बन जाओगे ...!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें