तुझे चाह था टूटकर मैनें ----
हर घडी ,हर पल ....
तुझे महसूस किया था मैनें ----
दिल के पास ,बहुत पास ...
आज भी हैं --
दिल में ..
तेरे प्यार का एहसास ...
तुझसे यह उम्मीद तो नहीं थी यारा !
यु अकेला छोड़ जाएगा ...
दिल मायूस हैं मेरा --
जुबान खामोश हैं ...
आँखों से बहते आंसू ...
यही शिकायत करते हैं ...
तुम ऐसे तो नहीं थे दिलबर !
तुम ऐसे तो न थे !!!!!!!!!!!!!!!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें